Chapter 10: आओ, मिलकर बचाएँ

1. 
आओ , मिलकर बचाएँ ‘ कविता में किस समाज की बुराईयों की ओर संकेत किया गया है ?

2. 
कवयित्री निर्मला पुतुल ने क्या बचाने का आह्वान किया है

3. 
‘निर्मला ‘ पुतुल ‘ का जन्म किस परिवार में हुआ था ?

4. 
“आओ मिलकर बचाएँ ” कविता का हिन्दी रूपांतर किसने किया है ?

5. 
“आओ मिलकर बचाएँ ” कविता के अनुसार रोने के लिए कितना एकांत बचना चाहिए ?

6. 
“आओ मिलकर बचाएँ ” कविता में कवयित्री ने अपनी बस्तियों को किससे बचाने हेतु प्रेरित किया है ?

7. 
‘आओ , मिलकर बचाएँ ‘ कविता के रचयिता है –

8. 
आओ , मिलकर बचाएँ ‘ कविता मूल रूप में किस भाषा में लिखी गई है ?

9. 
कवयित्री ने वर्तमान दौर को क्या कहा है ?

10. 
शहरी संस्कृति के प्रभाव में आकर किन लोगों की दिनचर्या में ठहराव आ गया है?