Chapter 6: मेरे बचपन के दिन

1. 
‘ मेरे बचपन के दिन किस प्रकार का पाठ है ?

2. 
महादेवी वर्मा को उनके बाबा ( दादा ) क्या बनाना चाहते थे ?

3. 
” शायद वह सपना सत्य हो जाता तो भारत की कथा कुछ और होती ” । यह पंक्ति किस पाठ का है ?

4. 
महादेवी वर्मा जब क्राथवेट गर्ल्स कॉलेज पढ़ने गई तब वहाँ छात्रावास में उनकी पहली सहेली के रूप में कौन मिली ?

5. 
महादेवी वर्मा के भाई का क्या नाम था ?

6. 
महादेवी वर्मा को कविता लिखने की प्रेरणा कहाँ से मिली ?

7. 
महादेवी वर्मा को उनकी माता ने पहले – पहल कौन – सा ग्रंथ पढ़ना सिखाया ?

8. 
महादेवी के परिवार की कुल-देवी कौन थीं?

9. 
किसके लिए महादेवी वर्मा के बाबा ने दुर्गा पूजा की थी?

10. 
सन् 1917 में किसका प्रचार-प्रसार हो रहा था?