Chapter-15 : मेघ आए

1. 
” बाँकी चितवन उठा नदी ठिठकी , घूँघट सरके ” का वर्णन किस कविता में हुआ है ?

2. 
” मेघ आए ” कविता में बड़ा बुजुर्ग किसे कहा है ? अथवा , मेघ के आने पर किस बुढ़े वृक्ष ने जुहार की ?

3. 
‘ मेघ आए ‘ कविता में किस ऋतु का वर्णन हुआ है ?

4. 
‘ मेघ आए ‘ कविता में ‘ पाहुन ‘ किसे कहा गया हैं ?

5. 
मेघ रूपी मेहमान के आने से वातावरण में क्या परिवर्तन आता है ?

6. 
” मेघ आए बड़े बन ठन के —— के । सही शब्द से खाली जगह को भरें ।

7. 
नदी किसका प्रतीक है?

8. 
पेड़ किसके कारण झुक गए हैं?

9. 
'मेघ आए' कविता किस पर आधारित है?

10. 
मेघों के आगे कौन नाचती-गाती हुई चल रही है?