Chapter-12: लखनवी अंदाज़

1. 
नवाब साहब ने खीरों को खिड़की से बाहर क्यों फेंक दिया?

2. 
डिब्बे में लेखक के प्रवेश करते ही नवाब साहब के आँखों में कैसा भाव दिखा?

3. 
नवाब साहब ने लेखक को क्या खाने का निमंत्रण दिया?

4. 
लेखक कनखियों से किसकी ओर देख रहे थे?

5. 
लखनवी अंदाज नामक पाठ में किस पर व्यंग किया गया है?

6. 
अकेले सफ़र का वक्त काटने के लिए नवाब साहब ने क्या खरीदा था?

7. 
नवाब साहब ने खीरे के साथ क्या किया?

8. 
नवाब साहब को क्या गवारा न था?

9. 
नवाब साहब ने खीरों की फाँक का क्या किया?

10. 
लेखक ने नवाब साहब से खीरा न खाने का कारण क्या बताया?