Chapter-7: छाया मत छूना

1. 
छाया मत छूना ‘ कविता के कवि कौन हैं ?

2. 
कवि छाया छूने से इसलिए मना कर रहा है क्योंकि यह-

3. 
कवि के अनुसार , मनुष्य अतीत में खोए रहने के कारण रहता है ।

4. 
कवि अपने जीवन में क्या पाने के लिए निरंतर दौड़ता रहा ?

5. 
छाया मत छूना ‘ कविता में ‘ चंद्रिका ‘ और ‘ कृष्णा ‘ किसके प्रतीकार्थ हैं ?

6. 
कवि ने प्रभुता की कामना को क्या माना है ?

7. 
कवि के अनुसार , जो सुख जीवन में प्राप्त न हो सका , उसे भूलकर —— करना चाहिए ।

8. 
दुविधा हत साहस ‘ का क्या अभिप्राय है ?

9. 
‘शरद – रात ‘ आने पर चाँद के न खिलने से किस भाव की अभिव्यक्ति हुई है ?

10. 
‘ छाया मत छूना ‘ कविता में ‘ छाया ‘ शब्द का प्रयोग किस संदर्भ में हुआ है ?