1. कवि ने अपने मन को किसका रूप दिया है ? भँवरे गीतकार कोयल इनमें से कोई नहीं None 2. कवि के जीवन के सारे दुःख – दर्द और अभाव अब कैसे हैं ? मौन अधिक कम इनमें से कोई नहीं None 3. गहरे नीले आकाश में अनगिनत लोगों ने क्या लिखे हैं ? आत्मकथा कविता कहानियाँ गीत None 4. कवि के जीवन की गागर कैसी है ? रंगीन खाली भरी सुनहरी None 5. कवि ने खाली घड़े से किसकी ओर इशारा किया है ? खाली घर सूखी नदी असफल जीवन इनमें से कोई नहीं None 6. कवि अपने किस स्वभाव को दोष नहीं देना चाहते हैं ? मधुर उग्र कोमल सरल None 7. कवि अपने जीवन के किन अनुभवों को सबसे बाँटना नहीं चाहते ? सार्वजनिक पारिवारिक मधुर निजी None 8. कवि के आलिंगन में आते – आते कौन रह गया ? माँ पुत्री प्रेमिका इनमें से कोई नहीं None 9. कविता में थका हुआ पथिक कौन है ? कवि कवि के मित्र कवि की प्रेमिका इनमें से कोई नहीं None 10. मुरझाकर गिर रही पत्तियाँ किसकी प्रतीक हैं ? खुशियों की उदासी का निराशाओं का इनमें से कोई नहीं None 11. कवि के सरल स्वभाव के कारण किसने धोखा दिया है ? प्रेमिका ने मित्रों ने संबंधियों ने इनमें से कोई नहीं None 12. कवि ने अब तक कैसा जीवन जीया है ? दुखदायी सुखी स्वतंत्र इनमें से कोई नहीं None 13. कवि अपनी आत्मकथा लिखने के बजाय क्या करना चाहता है ? रोना चाहता है खुश रहना चाहता है दूसरों की आत्मकथा सुनना चाहता है हँसना चाहता है None 14. कवि का दांपत्य जीवन कैसा है ? क्लेश रहित सुखी दुखी इनमें से कोई नहीं None 15. विडंबना’ में छिपा अर्थ बताइए। दुर्भाग्य निराशा और उपहास दोनों छल कातर None 16. ‘उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ’ पंक्ति में निहित अलंकार स्पष्ट कीजिए। दृष्टांत अलंकार उपमा अलंकार प्रश्न अलंकार उत्प्रेक्षा अलंकार None 17. ‘मुसक्या कर’ का प्रयोग किस प्रकार का है ? छायावादी प्रयोग ठेठ बनारसी प्रयोग खड़ी बोली का प्रयोग अवधी का प्रयोग None 18. कवि ने भोर को कैसा माना है ? सुखद सुहावना प्रेम और लाली से मुक्त उपर्युक्त सभी None 19. ‘कथा’ का शाब्दिक अर्थ क्या है ? रास्ता प्रियतम जीवन गुदड़ी None 20. कवि ने अपनी कथा को कैसा माना है ? टेढ़ी भोली और सीधी-साधी रहस्यमय प्रेरणाप्रद None 1 out of 2 Time's up