1. बालगोबिन भगत ‘ पाठ के लेखक हैं- स्वयं प्रकाश रामवृक्ष बेनीपुरी यशपाल यतींद्र मिश्र None 2. बालगोबिन भगत किनको ‘ साहब ‘ मानते थे ? कबीर दास को तुलसीदास को सूरदास को रैदास को None 3. बेटे की मृत्यु पर बालगोबिन भगत ने पतोहू को क्या करने के लिए कहा ? क्रियाकर्म हेतु आवश्यक सामग्री का प्रबंध करने के लिए रोने के लिए उत्सव मनाने के लिए साफ – सफाई करने के लिए None 4. बालगोबिन भगत अपने बेटे से अधिक प्यार इसलिए करते थे , क्योंकि- वह उनका इकलौता बेटा था वह सुस्त तथा कम बुद्धि वाला था वह होशियार एवं तीक्ष्ण बुद्धि वाला था उन्हें पुत्र – मोह अधिक था None 5. बालगोबिन भगत के संगीत को क्या कहा गया है ? जादू रहस्य संगीत इनमें सभी None 6. मैं जाड़े से कँपकँपा रहा था ‘ में ‘ मैं ‘ शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ? लेखक के लिए बालगोबिन भगत के लिए पतोहू के लिए इनमें कोई नहीं None 7. भगत अपने संगीत का प्रभाव बढ़ाने के लिए क्या करते थे ? स्वर को ऊँचा करते थे स्वर को नीचा करते थे स्वर को ऊँचा नीचा करते थे इनमें कोई नहीं None 8. बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कब आरंभ हो जाती थी ? फागुन महीने में कार्तिक महीने में चैत्र महीने में इनमें कोई नहीं None 9. रहस्यमयी वातावरण में बालगोबिन भगत क्या कर रहे थे ? कुश की चटाई पर बैठे थे काली कमली ओढ़ी थी पूरब दिशा की ओर मुँह करके गा रहे थे इनमें सभी None 10. बालगोबिन भगत की प्रभाती कार्तिक मास से आरंभ होकर कब तक चलती थी ? फागुन मास तक चैत्र मास तक कार्तिक मास तक ही इनमें कोई नहीं None 11. भगत के संगीत को सुन हलवाहों पर क्या प्रभाव पड़ता है ? हलवाहे गाने लगते हैं झूम उठते हैं हलवाहों के पैर ताल से उठने लगते हैं इनमें कोई नहीं None 12. बालगोबिन भगत के बेटे के मृत शरीर को मुखाग्नि किसने दी ? बहू ने भगत ने पुजारी ने लेखक ने None 13. बालगोबिन भगत की संगीत साधना की चरम उत्कर्ष किस दिन देखा गया ? जब वे बीमार थे जब उनके इकलौते बेटे की मृत्यु हुई जब वे धान की रोपाई कर रहे थे जब वे गंगा घाट पर जाते थे None 14. बालगोबिन भगत कौन थे ? साधु भिक्षु कबीर इनमें कोई नहीं None 15. भगत के संगीत के जादू का प्रभाव किस – किस पर पड़ता है ? किसानों पर आसपास खेलते बच्चों पर मेड़ पर खड़ी औरतों पर इनमें सभी None 16. बालगोबिन भगत ने पतोहू से बेटे के मृत शरीर को मुखाग्नि इसलिए दिलवाई क्योंकि वे सामाजिक रुढ़ियों को तोड़ना चाहते थे बहुत दुःखी थे अपने पुत्र से प्यार नहीं करते थे इनमें कोई नहीं None 17. आषाढ़ माह के महीने में बालगोबिन भगत क्या कार्य करते थे ? प्रभातियाँ गाते जाते खैंजड़ी बजाते गंगा स्नान के लिए धान की रोपाई करते None 18. भगत गृहस्थ होते हुए भी वस्तुत—– थे। पाखंडी साधु साहब धर्मगुरु None 19. बालगोबिन भगत ने पतोहू के भाई को क्या आदेश दिया ? पतोहू के पुनर्विवाह का पतोहू को अपने घर वापस ले जाने का बेटे को मुखाग्नि देने का घर से बाहर निकलने का None 20. बेटे के श्राद्ध अवधि पूरी होने पर भगत ने किसे बुलाया ? पतोहू का बेटे की आत्मा को पतोहू के भाई को पत्नी को None Time's up