1. मन्नू भंडारी द्वारा लिखित ‘ रजनी ‘ धारावाहिक एक —— है | पटकथा आत्मकथा संस्मरण शब्दचित्र None 2. रजनी के पति उसके विरुद्ध थे क्योंकि यह उसके —— मामला था । पुत्र रिश्तेदार पड़ोसी पुत्री None 3. रजनी अमित की समस्या को लेकर सर्वप्रथम कहाँ जाती है ? हेडमास्टर के पास शिक्षा निदेशक के पास अभिभावक के पास संपादक के पास None 4. रजनी पिछली सदी के किस दशक का एक बहुचर्चित टी ० वी ० धारावाहिक रहा है ? सातवें आठवें छठे नौवें None 5. रजनी किस प्रकार की नारी है ? संघर्षशील अन्याय की विरोधी निर्भीक इनमें सभी None 6. रजनी ने प्राइवेट टयूशन के विरुद्ध क्या छेड़ दिया ? अभियान आंदोलन युद्ध लड़ाई None 7. आपने तो इसे बाकायदा आंदोलन को रूप ही दे दिया । ” रजनी से यह कथन कौन कहता है ? उसका पति संपादक शिक्षा निदेशक अमित के माता – पिता None 8. अमित दुखी था क्योंकि उसे किस विषय में अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए थे । गणित अंग्रेजी विज्ञान संस्कृत None 9. रजनी ‘ पटकथा किस समस्या की ओर हमारा ध्यान खींचता है ? ग्रामीण शिक्षा शहरी शिक्षा व्यवसाय बनती शिक्षा प्रौढ़ शिक्षा None 10. रजनी किससे कहती है कि सेविंथ क्लास के अमित सक्सेना की मैथ्स की कॉपी देखना चाहती हूँ ? क्लास टीचर से हेडमास्टर से मैथ के टीचर से इनमें कोई नहीं None 11. शिक्षक अपने विद्यालय के छात्रों को टयूशन नहीं पढ़ाएँगे इसके लिए किसने नियम बनवाया ? राजू रजनी लीला अमित None 12. रजनी को अपने घर में ही किसकी सुगंध आई थी? गुलाब की केसर की रजनी गंधा की केवड़े की None 13. डायरेक्टर के दफ्तर में रजनी की स्लिप कहाँ थी? डायरेक्टर के पास चपरासी की जेब में डस्टबिन में रजनी के पास None 14. निर्देशक ने नई शिक्षा प्रणाली पर क्या ऑर्गनाइज़ किए? प्रदर्शनी सेमिनार्ज़ नुक्कड़ नाटक संगीत सम्मेलन None 15. मीटिंग में प्रस्तुत प्रस्ताव को ज्यों-का-त्यों किसने स्वीकार कर लिया? हैडमास्टर ने डायरेक्टर ने बोर्ड ने संपादक ने None 16. पाठक सर से कुल कितने लड़के ट्यूशन लेते थे? 20 22 25 30 None 17. पाठ किस विधा से सम्बन्धित है? कहानी निबंध एकांकी पटकथा None 18. बोर्ड प्राइवेट स्कूल को मान्यता देने के बाद कितनी ग्रांट देता है ? 70% 90% 80% 95% None 19. अमित किसका पुत्र है? शीला का रजनी का लता का लीला का None 20. पाठ के अनुसार शिक्षा क्या बनती जा रही है ? आधुनिक उच्च व्यवसाय बोझ None Time's up