Chapter-10: उपनिवेशवाद एवं देहात

1. राजमहल की पहाड़ियों में मुख्यतया जो लोग रहते थे –

  • पहाड़िया और संथाल लोग
  • पहाड़िया और भील लोग
  • पहाड़िया तथा अंग्रेज लोग
  • इनमें में से कोई नहीं
उत्तर
पहाड़िया और संथाल लोग

2. कम्पनी काल में अक्सर शक्तिशाली जमींदारों के लिए जो शब्द प्रयोग किया जाता था ?

  • कोतवाल
  • राजा
  •  रैयत
  •  जोतदार
उत्तर
राजा

3. 18वीं शताब्दी में बंगाल में नीलामी में कितने प्रतिशत से अधिक बिक्री फर्जी होती थी ?

  • 95 प्रतिशत
  • 99 प्रतिशत
  • 75 प्रतिशत
  • 39 प्रतिशत
उत्तर
95 प्रतिशत

4. इस्तमरारी बंदोबस्त लागू किए जाने के बाद कितने प्रतिशत से अधिक जमींदारियाँ हस्तांतरित कर दी गई थीं?

  • 75 प्रतिशत
  • 95 प्रतिशत
  • 5 प्रतिशत
  • 45 प्रतिशत
उत्तर
75 प्रतिशत

5. चार्ल्स कार्नवालिस का जीवन काल था ?

  • 1838-1905
  •  1738-1805
  • 1638-1705
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
 1738-1805

6. शिकमी-रैयत कों बंगाल में जमीन कौन पट्टे पर देता था ?

  • रैयत
  • कम्पनी
  • जमींदार
  • इक्तेदार
उत्तर
रैयत

7. ‘अमला’ किसके द्वारा भेजा गया अधिकारी होता था ?

  • दीवान
  • जमींदार
  •  कोतवाल
  • मनसबदार
उत्तर
जमींदार

8. प्रायः जोतदार कहाँ रहते थे?

  • गाँव में
  • शहरों में
  • महानगरों में
  • कस्बों में
उत्तर
गाँव में

9. महाराजा मेहताब चंद्र का जीवन काल था ?

  • 1820-1879
  • 1920-1939
  •  1720-1799
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1820-1879

10. ब्रिटिश कंपनी द्वारा बंगाल में इस्तमरारी या स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया गया ?

  • 1790
  • 1793
  •  1795
  • 1801
उत्तर
1793

11. किस विधि के अन्तर्गत जमींदारों के द्वारा एक निश्चित तिथि पर लगान कंपनी को नहीं देने पर उनकी भूमि नीलाम कर दी जाती थी?

  • सूर्यास्त विधि
  •  सूर्योदय विधि
  • कारलाइल विधि
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर
सूर्यास्त विधि

12. कितने प्रतिशत भूमि पर स्थाई बन्दोबस्त लागू था ?

  •  10
  • 15
  •  19
  • 29
उत्तर
 19

13. स्थाई बंदोबस्त में भूमि का मालिक किसे बनाया गया था ?

  • राज्य
  • रैयत
  • जमींदार
  • दलाल
उत्तर
जमींदार

14. बंगाल की स्थाई बन्दोबस्त में आने वाले परिवर्तनों पर किसने पाँचवीं रिपोर्ट तैयार किया ?

  • वाटसन
  • सुलिवन
  •  फर्मिगर
  • मुनरो
उत्तर
 फर्मिगर

15. रैयतवाड़ी व्यवस्था कितने प्रतिशत भूमि पर लागू था ?

  • 31
  • 41
  •  51
  •  61
उत्तर
 51

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *