झारखण्ड के प्रतीक चिह्
राजकीय चिह्
झारखण्ड राज्य के राजकीय चिह्न में चार J ( अंग्रेजी वर्ण ) के बीच अशोक चक्र दर्शाया गया है । राजकीय चिह्न में ‘ का रंग हरा तथा अशोक चक्र का रंग नीला है ।
राजकीय पशु : हाथ
हाथी का वैज्ञानिक नाम एलिफास मैक्सिमस इण्डिकस है । झारखण्ड में हाथी पूर्वी सिंहभूम , पश्चिमी सिंहभूम , सरायकेला – खरसावाँ आदि जिलों के जंगलों में पाए जाते हैं । इन्हीं जिलों में वैज्ञानिक और नियोजित प्रबन्धन के माध्यम से हाथियों को संरक्षित करने के लिए देश का प्रथम हाथी रिज़र्व क्षेत्र स्थापित किया गया है ।
राजकीय पक्षी : कोयल
कोयल का वैज्ञानिक नाम यूडाइनेमिस स्कोलोपेसियस है । इसे कोकिल ‘ के नाम से भी जाना जाता है । यह ‘ कुक्कु ‘ कुल का सुप्रसिद्ध पक्षी है ।
राजकीय वृक्ष : साल
साल का वैज्ञानिक नाम शोरे रोबस्टा है । इसे ‘ साखू ‘ अथवा ‘ सखुआ के नाम से भी जाना जाता है । साल एक द्विबीजपत्री बहुवर्षीय वृक्ष है । इसकी लकड़ी काफी कठोर , मजबूत और भूरे रंग की होती है । इसका उपयोग इमारतों की लकड़ियों , रेलवे के स्लीपरों आदि में होता है ।
राजकीय पुष्प : पलाश
पलाश का वैज्ञानिक नाम ब्यूटिया मोनोपमा है । पलाश को परसा , टैसू , किंशुक आदि नामों से भी जाना जाता है । पलाश के वृक्ष झारखण्ड के जंगलों में बहुतायत रूप में देखने को मिलते हैं ।