जतरा भगत

☞ इनका जन्म सितम्बर, 1888 ई. में गुमला जिले के चिंगरी नवाटोली में हुआ था।

☞ अप्रैल, 1914 में जतरा भगत ने ताना भगत आन्दोलन की शुरुआत की थी। यह आन्दोलन उराँव जनजाति की एक शाखा से सम्बन्धित था।

☞ वर्ष 1921 में जतरा भगत की गाँधीजी से मुलाकात हुई तथा वर्ष 1927 में साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध में शामिल हुए।

en English hi Hindi