भागीरथ मांझी
☞ ये खरवार जनजाति के महान् नेता थे। इन्होंने 1855-56 ई. के सन्थाल हुल में भाग लिया था।
☞ 1874 ई. में इन्होंने स्वयं को (बौसी सम्मेलन में) राजा घोषित किया व खरवार आन्दोलन का नेतृत्व किया तथा सरकार को कर नहीं देने का आह्वान किया।
☞ भागीरथ मांझी आदिवासियों में बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे। इनके नेतृत्व में खरवार आन्दोलन ने जोर पकड़ा। 1879 ई. में इनकी मृत्यु हो गई।