तिलका माँझी
☞ इनका जन्म 11 फरवरी, 1750 में सुल्तानगंज में हुआ था। सन्थाल जाति से सम्बन्धित तिलका माँझी एक योग्य वक्ता व कुशल तीरंदाज थे।
☞ तिलका मांझी ने देश में अंग्रेजों की शोषण व्यवस्था तथा फूट डालो राज करो नीति का विरोध किया और लोगों को संगठित करना आरम्भ किया।
☞ तिलका मांझी ने अपने संगठित दल का नेतृत्व कर 1771 ई. में सन्थाल क्षेत्रों में अंग्रेजों के खिलाफ भागलपुर के वनचरी जोर स्थान से विद्रोह की शुरुआत की।
☞ 13 जनवरी, 1784 को तिलका ने ऑगस्टस क्लीवलैण्ड की (अपने तीरों से निशाना बनाकर) हत्या कर दी थी।
☞ तिलका माँझी को 1785 ई . में अंग्रेजों द्वारा भागलपुर में फांसी दी गई थी।
☞ तिलका माँझी राज्य के ऐसे पहले शहीद क्रान्तिकारी थे , जिन्हें अंग्रेजों ने फाँसी पर लटकाया था । ये अंग्रेजों से लड़ने वाले पहले सन्थाली नेता थे ।