41: यदि धात्विक तार की लंबाई को दो गुना कर दिया जाए, तो तार का प्रतिरोध

Answer: दो गुना हो जाएगा

42: निम्नलिखित में से कौन-सा एक चुंबक द्वारा आकर्षित नहीं होगा?

Answer: पीतल

43: एक उत्तल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 32 सेमी है। इसकी फोकस लंबाई है

Answer: 16 सेमी

44: निम्नलिखित में से किस पदार्थ से लेंस नहीं बनाया जा सकता?

Answer: मिट्टी

45: सौर भट्टी में प्रयुक्त दर्पण का नाम बताइए।

Answer: अवतल

46: 10 सेमी फोकस लंबाई के एक उत्तल लेंस की मुख्य धुरी पर लंबवत एक 2 सेमी ऊँची वस्तु रखी जाती है। लेंस से वस्तु की दूरी 15 सेमी है। प्रतिबिंब की दूरी है

Answer: 30 सेमी

47: नेत्र का रेटीना एक ________ है।

Answer: प्रकाश संवेदी पटल

48: सितारों के टिमटिमाने का कारण है

Answer: वायुमंडलीय अपवर्तन

49: एक व्यक्ति को उसके दूर दृष्टिदोष को सही करने के लिए -5.5 D क्षमता के एक लेंस की आवश्यकता है। दूर दृष्टिदोष को सही करने के लिए वांछित लेंस की फोकस लंबाई क्या है?

Answer: -0.181 m

50: दो बिंदुओं के बीच विभवांतर है

Answer: किया गया कार्य / आवेश

51: 50 किलोग्राम द्रव्यमान का लड़का मैदान में खड़ा है और उस पर 500N का बल लगता है मैदान द्वारा लड़का पर लगाया गया बल है

Answer: 500 न्यूटन

52: 5 न्यूटन बल द्वारा 20 किलोग्राम की वस्तु पर उत्पन्न त्वरण मी.से.² में होगा

Answer: 0.25

53: केप्लर के ग्रहों की गति के सिद्धांत के अनुसार

Answer: r³ α T²

54: R त्रिज्या के पृथ्वी के केंद्र पर वस्तु का भार है

Answer: शून्य

55: इनमें से कौन ऊर्जा का मात्रक नहीं है

Answer: किलोवाट

56: 100W का विद्युत बल्ब 1 मिनट में कितनी ऊर्जा परिवर्तित करता है

Answer: 6000 जूल

57: जब कोई वस्तु स्वतंत्र रूप से धरती पर गिरती है, तो इसकी कुल ऊर्जा

Answer: स्थिर रहती है

58: सोनार में हम लोग उपयोग करते हैं

Answer: अल्ट्रासोनिक तरंग

59: भूकंप के समय किस तरह की ध्वनि उत्पन्न होती है

Answer: इंफ्रासाउंड

60: इनमें से एक इंफ्रा साउंड को सुन सकता है वह है

Answer: कुत्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *