81: विद्युत धारा का मात्रक है

Answer: एम्पीयर

82: प्रिज्म में कितने सतह बंध हैं

Answer: 4

83: यदि किसी वस्तु का द्रव्यमान ‘m’ kg है तथा वेग ‘v’ मी./से. है, तो इसकी गतिज ऊर्जा (k) है

Answer: k = 1/2mv²

84: श्वेत प्रकाश कहा जा सकता है

Answer: पॉलीक्रोमेटिक

85: तारों के चमकने का कारण है

Answer: परावर्तन

86: इनमें से कौन विद्युतीय क्षमता को नहीं बदलता है

Answer: V²/R

87: एक विद्युत बल्ब को 220V के जनरेटर से जोड़ा गया। विद्युतधारा का मान 0.50A है बल्ब की क्षमता क्या है?

Answer: 110W

88: ओम नियम के अनुसार इनमें से कौन सही है

Answer: I = V/R

89: जब कई प्रतिरोधक श्रृंखला में जुड़े होते हैं तो समकक्ष प्रतिरोध बराबर होता है

Answer: R = R₁ + R₂ + R₃

90: इनमें से कौन सदिश राशि नहीं है?

Answer: चाल

91: इनमें से कौन त्वरण का मात्रक नहीं हो सकता?

Answer: कि.मी./से.

92: एक बस अपने चाल 10 सेकेंड में 36 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 72 किलोमीटर प्रति घंटा करता है इसका त्वरण है?

Answer: 3.6 मी.से.⁻²

93: चाल समय ग्राफ का स्लोप देता है?

Answer: वेग

94: इनमें से कौन सही संबंध है?

Answer: v = u + at

95: गतिमान वस्तु का जड़त्व निर्भर करता है

Answer: वस्तु के द्रव्यमान पर

96: जब टूथ पेस्ट को दबाया जाता है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है इसके लिए कौन सा बल उत्तरदाई है

Answer: असंतुलित बल

97: रॉकेट किस संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है

Answer: संवेग

98: एक न्यूटन बराबर होता है

Answer: 10⁵ डाइन

99: संवेग का मात्रक है

Answer: कि.ग्रा मी.से⁻¹

100: संवेग परिवर्तन की दर बराबर होती है

Answer: बल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *