Chapter-15: प्रायिकता

1. 
किसी पासे को फेंकने में अंक 5 के ऊपर आने की प्रायिकता है –

2. 
दो पासों की फेंक में संभव परिणामों की संख्या है –

3. 
एक थैले में 4 लाल और 6 काली गोलियाँ हैं । एक गोली निकालने पर इसके काली होने की प्रायिकता है –

4. 
यदि अंकों 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 में से एक अंक चुना जाए तो उसके सम होने की प्रायिकता है –

5. 
एक सिक्का को उछालने पर एक चित्त आने की प्रायिकता होगी –

6. 
एक पासा फेंकने पर एक सम संख्या आने की प्रायिकता है –

7. 
असंभव घटना की प्रायिकता क्या होती है ?

8. 
निश्चित घटना की प्रायिकता क्या होती है ।

9. 
किसी घटना की प्रायिकता का अधिकतम मान क्या होता है ?

10. 
किसी प्रयोग के सभी प्रारंभिक घटनाओं की प्रायिकताओं का योग कितना होता है ?