Chapter-16: नौबतखाने में इबादत Leave a Comment / By Kartik Mahato / September 25, 2023 1. नौबतखाने में इबादत पाठ के लेखक कौन हैं ? स्वयं प्रकाश मन्नू भंडारी यशपाल यतींद्र मिश्र None 2. बिस्मिल्ला खाँ को किस बात का पक्का यकीन था ? वे भारत रत्न प्राप्त कर लेंगे ईश्वर उन्हें सच्चा सुर प्रदान करेगा वे हिन्दू – मुस्लिम को एक करने में सफल होगे इनमें सभी None 3. बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई में क्या समाया हुआ था ? संगीत के सातों सुर उनके उस्ताद की नसीहतें स्वयं परवरदिगार इनमें सभी None 4. शहनाई की तुलना किससे की गई है ? परंपरागत वाद्य यंत्रों से दक्षिण भारत के मंगल वाद्य यंत्र से उत्तर भारत के मधुर वाद्य यंत्र से सुरविहीन वाद्य यंत्रों से None 5. लेखक ने किनको एक – दूसरे का पूरक माना है ? बाबा विश्वनाथ और बिस्मिल्ला खाँ मुहर्रम ताजिया और होली- अबीर गंगा – जमुनी संस्कृति इनमें सभी None 6. काशी की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने में किसने विशेष योगदान दिया ? हिन्दू धर्म ने काशी के विशिष्ट लोगों ने बिस्मिल्ला खाँ ने मुस्लिम धर्म ने None 7. काशी विश्वनाथ के प्रति बिस्मिल्ला खाँ अपनी श्रद्धा किस प्रकार दर्शाते हैं ? वे काशी की ओर मुँह करके बैठते हैं वे अपनी शहनाई का प्याला काशी की ओर घुमा देते हैं ( a ) और ( b ) दोनों इनमें कोई नहीं None 8. मुहर्रम के दिन किस – किस चीज का निषेध माना गया ? राग – रागनियों की अदायगी का दुःख मनाने का दान – दक्षिणा देने का रोने का None 9. मुहर्रम के अवसर पर बिस्मिल्ला खाँ का कैसा रूप सामने आता है ? सहज मानवीय रूप धर्म के प्रति समर्पित रूप ( a ) और ( b ) दोनों इनमें कोई नहीं None 10. निम्न में से कौन – सी कमी बिस्मिल्ला खाँ को खलती है ? मलाई बरफ की संगीत और साहित्य की अदब की परंपराओं की इनमें सभी None 11. किस भाषा के लोकगीतों में शहनाई का उल्लेख मिलता है ? छत्तीसगढ़ी भाषा अवधी भाषा ब्रज भाषा भोजपुरी भाषा None 12. बिस्मिल्ला खाँ को काशी का नायाब हीरा क्यों कहा गया है ? उन्होंने दो संस्कृतियों को महत्त्व नहीं दिया उन्होंने केवल मुस्लिम धर्म का प्रचार किया उन्होंने दो धर्मों के एक होने तथा भाईचारे की प्रेरणा दी उन्होंने शहनाई को संगीत में स्थान दिलाया None 13. बिस्मिल्ला खाँ सांप्रदायिक सद्भाव रखने में किस प्रकार सहायक है ? उनके लिए गंगा मैया का बहुत महत्त्व है वे हनुमान मंदिर में शहनाई बजाते है वे काशी की संस्कृति के पुजारी रहे हैं इनमें सभी None 14. बिस्मिल्ला खाँ का अधिकांश जीवन कहाँ बीता ? डुमराँव में काशी में इलाहाबाद में लखनऊ में None 15. सुषिर – वाद्यों से क्या तात्पर्य है ? जो वाद्य देखने में सुंदर हो जो मधुर ध्वनि उत्पन्न करते हो जो फूँक कर बजाए जाने वाले हो जो तबले के समान बजाए जाने वाले हो None 16. बिस्मिल्ला खाँ के लिए शहनाई और काशी क्या है ? आजीविका का साधन जन्नत से बढ़कर जीवन का आधार इनमें सभी None 17. नौबतखाने में इबादत पाठ के आधार पर बताएँ कि भीमपलासी और मुल्तानी क्या है ? एक मिट्टी के नाम खास तरह के व्यंजन एक तरह का राग एक प्रकार की शहनाई None 18. बिस्मिल्ला खाँ मुहर्रम के अवसर पर क्या नहीं करते थे ? पैदल यात्रा न करना संगीत कार्यक्रम में भाग लेना शहनाई का निषेध न करना दुःख व्यक्त न करना None 19. डुमराँव में कौन – सी नदी बहती है ? गंगा यमुना सोन दामोदर None 20. शाहेनय ‘ किस वाद्य यंत्र को कहा जाता है ? सितार को हारमोनियम को शहनाई को तबले को None Time's up