Chapter 18: वायु तथा जल का प्रदूषण Leave a Comment / By Kartik Mahato / December 2, 2023 1. पौधों पर प्रभाव के लिए उत्तरदायी गैस है? ऑक्सीजन ओजोन हाइड्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड । None 2. वायु प्रदूषण का प्रभाव पड़ता है? मनुष्यों पर वृक्षों पर भवनों पर इनमें सभी पर None 3. जल को प्रदूषित करने वाले पदार्थ कहलाते है? चूषक चूरण प्रचूषक प्रदूषक । None 4. पर्यावरण का अजैविक कारक है? मनुष्य वायु पेड़ – पौधे पक्षी । None 5. विश्व – तापन का प्रमुख कारण है? नाइट्रोजन की बढ़ती मात्रा ऑक्सीजन की बढ़ती मात्रा कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा ओजोन की बढ़ती मात्रा None 6. कौन – सी गैस हरितगृह प्रभाव वृद्धि के लिए जिम्मेवार है ? CO CO2 N2 O2 None 7. इनमें से कौन – सा पदार्थ प्राथमिक प्रदूषक है ? कार्बन डाइऑक्साइड आजोन कोहरा भावित सल्फर डाइऑक्साइड । None 8. अम्ल वर्षा के प्रमुख अवयव है? सल्फ्यूरिक अम्ल नाइट्रिक अम्ल सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल दोनों इनमें कोई नहीं None 9. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जानेवाली गैस है? ऑक्सीजन मिथेन नाइट्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड । None 10. वायु में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है ? 70 % 78 % 80 % 21 % None 11. वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत है ? 19 % 10 % 21 % 15 % None 12. वायु किसका मिश्रण हैं ? गैसों का द्रवों का ठोस का उपरोक्त सभी None 13. वायु में अल्प मात्रा में क्या -क्या उपस्थित होता हैं ? कार्बन डाईऑक्साइड ऑर्गन मिथेन उपरोक्त सभी None 14. वायु प्रदूषण के मानवीय स्त्रोत कौन -कौन हैं ? फैक्ट्री विधुत संयंत्र स्वचालित वाहन निर्वातक उपरोक्त सभी None 15. जब वायु अनचाहे पदार्थों के द्वारा सजीव और निर्जीव को दूषित करते हैं तो उन्हें क्या कहते हैं ? जल प्रदूषण वायु प्रदूषण भूमि प्रदूषण पर्यावरण प्रदूषण None 16. कौन -सी गैस रुधिर में ऑक्सीजन वाहन क्षमता को घटा देती हैं ? कॉर्बन डाईऑक्साइड कॉर्बन मोनोऑक्साइड ऑर्गन मिथेन None 17. किन इंधनों के अपूर्ण दहन से कॉर्बन मोनो डाईऑक्साइड उत्पन्न होती हैं ? पैट्रोल डीजल a और b दोनों हीं इनमें से कोई न None 18. धूम कोहरे से कौन-कौन-से रोग होते हैं ? दमा खांसी साँस लेने में तकलीफ उपरोक्त सभी None 19. वायु प्रदूषकों तथा कोहरे के संयोग से क्या बनता हैं ? धूम कोहरा कोहरा धूम कोरा धूम None 20. सबसे अधिक मात्रा में पाई जानेवाली गैस है? ऑक्सीजन मिथेन नाइट्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड None Time's up