Chapter-2: स्थिरवैधुत विभव तथा धारिता Leave a Comment / By Kartik Mahato / September 30, 2023 1. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए – इसका अनुप्रस्थ क्षेत्रफल बढ़ाना चाहिए इसकी धारा को घटाना चाहिए। इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए इनमें से कोई नहीं None 2. किसी संधारित्र की धारिता व्युत्क्रमानुपाती होती है – प्लेट का क्षेत्रफल प्लेटों के बीच माध्यम की परावैद्युतता प्लेटों के बीच की दूरी इनमें से कोई नहीं None 3. किसी विद्युतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विद्युतीय क्षेत्र का मान- घट जाता है बढ़ जाता है शून्य होता है अपरिवर्तित रहता है None 4. किसी सूक्ष्म विद्युत द्विध्रुव के मध्य बिन्दु से बहुत दूर ‘r’ दूरी पर विद्युत विभव समानुपाती होता है – r I ⁄ r I ⁄ r² I ⁄ r³ None 5. यदि संधारित्र की प्लेटों के बीच धातु की एक छड घुसा दी जाय तो उसकी धारिता हो जाएगी – धारिता घट जाती है । अनंत धारिता बढ़ जाती है । इनमें से कोई नहीं None 6. एक समविभवी तल के एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में आवेश पर क्षेत्र द्वारा किया गया कार्य होगा – धनात्मक ऋणात्मक शून्य इनमें से कोई भी None 7. यदि दो आवेशों की दूरी बढ़ा दी जाये तो आवेशों के विद्युतीय स्थितिज ऊर्जा का मान बढ़ जाएगा घट जाएगा अपरिवर्तित रहेगा। बढ़ भी सकता है घट भी सकता है None 8. विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक होता है? न्यूटन/कूलम्ब (NC) न्यूटन/कूलम्ब (NC-1) वोल्ट/मी० (Vm) कूलम्ब/न्यूटन (CN-1) None 9. अलग-अलग त्रिज्याओं के दो गोलों पर समान आवेश दिये जाते हैं तो विभव होगा – छोटे गोले पर ज्यादा होगा बड़े गोले पर ज्यादा होगा दोनों गोलों पर समान होगा गोलों के पदार्थ के प्रकृति पर निर्भर करता है None 10. समानान्तर प्लेट संधारित्र के प्लेटों के बीच परावैद्युत पदार्थ डालने पर संधारित्र की धारिता – बढ़ता है घटती है अपरिवर्तित रहती है कुछ कहा नहीं जा सकता None 11. विद्युत विभव का मात्रक है- जूल-कूलाम न्यूटन/कूलाम जूल/कूलाम कूलाम/जूल None 12. 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट का मान होता है- 1.6×10⁻ ¹⁸ जूल 2.6×10⁻ ¹⁹ जूल 1.6×10⁻ ¹⁹ जूल 2.6×10⁻ ¹⁸ जूल None 13. विभव-प्रवणता बराबर होता है :- dx / dV dr . dV dV / dx इनमें से कोई नहीं None 14. विद्युत-विभव बराबर होता है : q / W W / q Wq √Wq None 15. विभव प्रवणता की इकाई होती है- वोल्ट/मीटर न्यूटन/मीटर वोल्ट-कूलाम न्यूटन-मीटर None 16. एक समान विद्युत क्षेत्र E में रखें विद्युत द्विध्रुव p को 90° घुमाने में किया गया कुल कार्य है- pE/2 pE 2pE शून्य None 17. किसी वस्तु का परावैधुत् स्थिरांक हमेशा अधिक होता है – शून्य से 0.5 से 1 से 2 से None 18. तीन संधारित्र, जिनमें से प्रत्येक की धारिता C है, समानांतर क्रम में जुड़े हैं। उनकी समतुल्य धारिता होगी – 3 / C 3 C 1 / 2 C C / 3 None 19. X-अक्ष पर x = 0 पर q तथा x = a पर 2q आवेश रखे हैं। विभव ν का मान शून्य होगा – 0 < x < a x > a x < 0 x ∞ पर None 20. प्रभावी धारिता 5μF को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2 μF के कम-से-कम कितने संधारित्र की आवश्यकता होगी ? 4 3 5 6 None Time's up