Chapter 4: प्रायोगिक ज्यामिती

1. 
हम एक चतुर्भुज की रचना कर सकते हैं यदि हमें चार भुजाएं और एक ………….. ज्ञात हो ।

2. 
एक त्रिभुज में…………भुजाएं और ……………..कोण होते हैं ?

3. 
किस की रचना के लिए केवल दो भुजाओं का ज्ञान होना जरुरी है ?

4. 
एक नियमित बहुभुज में भुजाओं की संख्या 15 है, तो प्रत्येक बाह्य कोण का माप है

5. 
भुजाओं 7 वाले उत्तल बहुभुज के सभी आंतरिक कोणों का योग है

6. 
एक नियमित बहुभुज के सभी कोण ______________ के होते हैं।

7. 
ऐसे बहुभुज जिनके बाहरी भाग में विकर्णों का कोई भाग होता है, कहलाते हैं

8. 
न्यूनतम भुजाओं वाला बहुभुज है

9. 
एक चतुर्भुज को अद्वितीय रूप से बनाने के लिए कितने मापों की आवश्यकता होती है?

10. 
एक त्रिभुज………………भुजाओं वाली एक बंद आकृति है ।

11. 
एक चतुर्भुज में ………….कोण होते हैं ।

12. 
त्रिभुज में कोणों का योग कितना होता है ?

13. 
एक चतुर्भुज बनाने के लिए, हमें दो विकर्णों और _____ भुजाओं को जानना आवश्यक है।

14. 
यदि दो विकर्ण दिए गए हैं, तो हम निम्नलिखित की रचना कर सकते हैं:

15. 
एक नियमित बहुभुज के सभी कोण ______________ के होते हैं।

16. 
एक समांतर चतुर्भुज जिसके प्रत्येक कोण की माप 90° है, ______________ है।

17. 
यदि हमें तीन भुजाएं और उनके बीच के —-कोण ज्ञात हों तो एक चतुर्भुज की रचना कर सकते हैं ।

18. 
किस की रचना के लिए केवल दो भुजाओं का ज्ञान होना जरुरी है ?

19. 
एक वर्ग के विकर्ण एक दूसरे के ______________ होते हैं

20. 
एक समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण ______________ होते हैं।