Chapter-11: विद्रोही और राज

1. 1857 ई. के विद्रोह में शहीद होने वाला पहला व्यक्ति था –

  • तात्या टोपे
  • मंगल पांडे
  • नाना साहब
  • बहादुरशाह
उत्तर
मंगल पांडे

2. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण था –

  • रिंग फेंस नीति
  •  लैप्स का सिद्धान्त
  •  चर्बी वाले कारतूस
  •  ईसाई धर्म का प्रचार
उत्तर
 चर्बी वाले कारतूस

3. 1857 ई. के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किसने किया था ?

  • तात्या टोपे
  •  नाना साहब
  • बहादुरशाह
  •  मंगल पांडे
उत्तर
 नाना साहब

4. लखनऊ में अवध के चीफ कमिश्नर की स्वतंत्रता सेनानियों ने हत्या कर दी थी। उस कमिश्नर का नाम था ?

  • ह्यूरोज
  • विल्सन
  • हैनरी लारेंस
  • हैवलॉक
उत्तर
हैनरी लारेंस

5. भारतीय सिपाहियों द्वारा किया गया पहला विद्रोह कौन-सा था?

  • अंग्रेजों व मीर कासिम के बीच युद्ध में किया गया विद्रोह (1764)
  •  वेल्लौर विद्रोह
  •  1857 ई. का विद्रोह
  • नील विद्रोह
उत्तर
अंग्रेजों व मीर कासिम के बीच युद्ध में किया गया विद्रोह (1764)

6. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया ?

  • बेगम हज़रत महल
  • खान बहादुर खाँ
  • बहादुरशाह द्वितीय
  •  तात्या टोपे
उत्तर
बेगम हज़रत महल

7. धुन्धू पन्त नाम था –

  • तात्या टोपे का
  • मंगल पांडे का
  • नाना साहब का
  • रानी लक्ष्मीबाई का
उत्तर
नाना साहब का

8. मेरठ छावनी में सिपाहियों ने विद्रोह कर दिया था ?

  • 10 मई, 1857
  • 14 मई, 1857
  • 24 मई, 1857
  •  31 मई, 1857
उत्तर
10 मई, 1857

9. मेरठ से चले सिपाहियों का पहला जत्था लाल किले के फाटक पर जब पहुँचा बहादुर शाह द्वितीय (जफर ) क्या कर रहे थे?

  • नमाज पढ़कर और सहरी खाकर उठे थे
  •  झरोखा दर्शन दे रहे थे
  • सो रहे थे
  • नृत्य तथा संगीत का प्रात:काल की बेला में आनन्द उठा रहे थे
उत्तर
नमाज पढ़कर और सहरी खाकर उठे थे

10. विद्रोहियों ने बहादुरशाह जफर से क्या माँगा था ?

  • उनकी शक्तिशाली तोप
  • उनका आशीर्वाद
  • उनका सारा खजाना
  • कम्पनी से संधि कर भारत पर मुगल सत्ता की पुर्नस्थापना करने के लिए मराठों के आह्वान की घोषणा कराना
उत्तर
उनका आशीर्वाद

11. ‘फिरंगी’ किस भाषा का शब्द है ?

  • फारसी
  •  अरबी
  • उर्दू
  • संस्कृत
उत्तर
फारसी

12. शाहमल कहाँ का रहने वाला था ?

  • उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का
  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का
  • उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का
  • इनमें से कोई नहीं।
उत्तर
उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का

13. 1857 के विद्रोह के दिनों में जो भविष्यवाणी की गई थी उनके अनुसार प्लासी का जंग के 100 साल जिस तिथि को पूरा होना था वह थी ?

  •  13 जून, 1857
  •  23 जून, 1857
  • 03 जून, 1857
  • 30 जून, 1857
उत्तर
23 जून, 1857

14. “ये गिलास फल (Cherry) एक दिन हमारे ही मुँह में आकर गिरेगा।” यह कथन अवध के बारे में किसने कहा था ?

  • लार्ड डलहौजी
  • लार्ड वेलेजली
  • विलियम बैंटिक
  •  राबर्ट क्लाइव
उत्तर
लार्ड डलहौजी

15. “बंगाल आर्मी की पौधशाला” कहा जाता था ?

  • हैदराबाद को
  •  अवध को
  •  झाँसी को
  • कानपुर को
उत्तर
 अवध को