नीलाम्बर – पीताम्बर

☞ इन दोनों वीर भाइयों ने खरवार व चेरो जनजाति को एकत्रित कर 1857 ई. में पलामू क्षेत्र में अंग्रेजों के विरुद्ध नेतृत्व किया। इन दोनों भाइयों को छापेमारी युद्ध में विशेषता हासिल थी।

☞ अंग्रेजों ने शीघ्र ही दण्ड प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर अप्रैल, 1858 ई. में इन्हें लेस्लीगंज में पेड़ के नीचे फाँसी पर लटका दिया।