रामनारायण सिंह

☞ रामनारायण सिंह का जन्म चतरा जिले के तेतरिया नामक गाँव में 19 दिसम्बर, 1885 को हुआ था।

☞ उन्होंने वर्ष 1911 में हजारीबाग में पढ़ाई पूरी करने के बाद लॉ की डिग्री के लिए कलकत्ता के रिपन कॉलेज में प्रवेश लिया।

☞ वर्ष 1919 में ये जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद असहयोग आन्दोलन में कूद पड़े। वर्ष 1927 में रामनारायण सिंह को गांधी जी का सान्निध्य मिला, जब गाँधी जी सेण्ट कोलम्बा कॉलेज (हजारीबाग) में खादी प्रदर्शनी में आए थे। वे 1925 से 1947 वर्ष तक हजारीबाग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे तथा वर्ष 1927 में विधानसभा के सदस्य भी चुने गए थे इन्हें राजेन्द्र प्रसाद ने ‘ छोटानागपुर केसरी ‘ की उपाधि दी थी।