शिबू सोरेन
☞ शिबू सोरेन का जन्म वर्ष 1942 में नेमरा (रामगढ़) में हुआ। शिबू सोरेन ने वर्ष 1970 में सोनीत (शुद्ध) सन्थाल समाज का गठन किया।
☞ ये वर्ष 1973 में गठित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे।
☞ वर्ष 1980 में निर्मल महतो के साथ मिलकर इन्होंने ऑल झारखण्ड स्टूडेण्ट्स यूनियन (आजसू) का गठन किया।
☞ शिबू सोरेन द्वारा संचालित आन्दोलन के दबाव में केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 1989 झारखण्ड विषयक समिति का गठन में किया गया।
☞ ये तीन बार झारखण्ड के मुख्यमन्त्री रह चुके है। इन्हें दिशोम गुरु तथा गुरूजी के नाम से भी जाना जाता है।