सिद्धू – कान्हू

☞ सिद्धू का जन्म 1815 ई. में तथा कान्हू का जन्म 1820 ई. में भोगनाडीह नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम चुन्नी माँझी था।

☞ सिद्धू और कान्हू दो भाई थे, जिन्होंने सन्थाल आन्दोलन (1855-1856 ई.) में अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लिया था। इन्हें दो भाइयों चाँद और भैरव ने सन्थाल आन्दोलन में समर्थन दिया था।

☞ सिद्धू – कान्हू ने आह्वान किया अंग्रेजों, हमारा राज्य वापस करो।

☞ बरहाइत की लड़ाई में दोनों भाई शहीद हो.. गए थे ।